अररिया। मजदूर दिवस के अवसर पर अररिया जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित “एक शाम पत्रकारों के नाम” कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह संगीतमय संध्या 01 मई को अररिया कॉलेज स्टेडियम में भव्य रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक और टीवी रियलिटी शो के चर्चित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
दूर-दराज से आने वाले हजारों दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम एक अनोखा और यादगार अनुभव बनने जा रहा है। आयोजन स्थल पर 5000 से अधिक सीटों की व्यवस्था की गई है, जबकि कार्यक्रम में प्रवेश केवल पासधारकों को ही मिलेगा।
बॉलीवुड सितारों से सजेगा मंच
कार्यक्रम की खास बात यह है कि मंच पर 80 के दशक के लोकप्रिय पार्श्वगायक शब्बीर कुमार, प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन, फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर, मैथिली और हिंदी एलबम की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक, सुर संग्राम फेम उपविजेता अमर आनंद, तथा टीवी रियलिटी शो की प्रतिभागी गायिका प्रिया राज जैसे सितारे अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
तैयारियाँ चरम पर, प्रचार रथ को हरी झंडी
रविवार को प्रेस क्लब भवन में आयोजित एक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मंच, रैम्प, सुरक्षा, सीटिंग अरेंजमेंट, कलाकारों के आवास, स्वागत और प्रचार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके उपरांत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसे रवाना करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, लक्ष्मी प्रसाद नायक, विष्णुदेव झा बेदी, फूलेंद्र मल्लिक, आमोद शर्मा, सुब्रत सिन्हा सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।
पत्रकारों और समाजसेवियों का होगा सम्मान
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत, सचिव अमित कुमार अमन और कोषाध्यक्ष रुपेश कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पत्रकारों के सहयोग हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिलों से आए वरिष्ठ पत्रकारों एवं दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रमुख उपस्थिति
बैठक में और कार्यक्रम की तैयारी में सक्रिय रूप से शामिल पत्रकारों में बिमल कुमार सिंह, मिंटू सिंह, तपेश यादव, रंजीत कुमार, विकास सिंह, कमर आलम, शाहिद बशीर, मनीष कुमार, चंदन कुमार लालू, मुर्शीद रजा, नवीन कुमार, फैसल कलीम, आमिर रेजा, विकास प्रकाश, राजीव रंजन, राजी अनवर, मो. ए. कय्यूम, कुमार प्रेमसागर, अलाउद्दीन खान, पंकज रंजीत, रवि कुमार, राहुल कुमार ठाकुर, अरुण कुमार, राष्ट्र भूषण, अशोक झा बबलू, नवल राही, अवनीश रंजन, अनिल त्रिपाठी, शंकर झा, प्रमोद झा, फिरोज आलम, डा. रूद्र किंकर वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।
संघ का प्रयास: पत्रकारों के लिए एक प्रेरक मंच
कार्यक्रम को लेकर संघ की ओर से बताया गया कि “एक शाम पत्रकारों के नाम” केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि पत्रकारों की सेवा, स्मृति और सम्मान का एक मंच है। संघ का उद्देश्य समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने वाले पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मंच प्रदान करना है।
