अररिया। विश्व मजदूर दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर जिला पत्रकार संघ, अररिया द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह ‘एक शाम पत्रकारों के नाम’ को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। मुख्य चौक-चौराहों से लेकर प्रमुख सड़कों तक होर्डिंग्स, बैनर और स्वागत द्वार से शहर सज गया है।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ मंटू भगत ने आमंत्रण पास जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम न सिर्फ पत्रकारों के सम्मान में है, बल्कि यह अररिया के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की पहचान भी बनेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों, गणमान्य अतिथियों और आम नागरिकों से समय पर कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की।
मुख्य अतिथि अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए इसे अररिया के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। मजदूर दिवस पर उनके सम्मान में ऐसा आयोजन न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक भी है।”
सांसद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आ रहीं फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा, वर्ल्ड पीस हार्मोनी चेयरमैन डॉ. शकील सैफी, तथा मंच पर परफॉर्म करने आ रहे मशहूर गायक शब्बीर कुमार, प्रिया मल्लिक, दिलीप सेन, पूनम झावर सहित स्थानीय कलाकार अमर आनंद व प्रिया राज के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
प्रदीप सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे स्वयं कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उन्होंने जिला प्रशासन से आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील की। साथ ही जिले की जनता से भी इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर सकारात्मक बदलाव का संदेश देने की अपील की।
