नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आज फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी निवासी कुंदन पौद्दार का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर श्री पौद्दार ने सांसद को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस मुलाकात के दौरान कुंदन पौद्दार ने सांसद के कार्यों की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में अररिया के निरंतर हो रहे विकास पर प्रसन्नता जताई और उनके स्वस्थ एवं सफल राजनीतिक जीवन की कामना की।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस सम्मान हेतु श्री पौद्दार का आभार प्रकट किया और क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।
