साहिबगंज। हिन्दू धर्म में जब किसी की मृत्यु होती है तो उसे शमशान में अग्नि देकर पंच तत्वों में विलीन किया जाता है। परंपरा अनुसार मुखाग्नि देने वाले को किसी डोम जाति के व्यक्ति ही बेल की लकड़ी से घी का पलीते में आग लगाकर देते है। पर इस प्रक्रिया के लिए श्मशान घाट पर बैठे डोम राजा को शनिवार को मनमाना रकम वसूलते हुए देखा गया है। इसी मुद्दे को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, पर वायरल वीडियो के अनुसार एक महिला आग लगाने के लिए पहले 4500 रुपए की मांग करती है। काफी आनाकानी के बाद वो 3100 रुपए लेने के लिए अड़ जाती है। मुनिलाल श्मशान घाट पर मृतक के परिजनों से जबरन वसूली का यह खेल नगर पार्षद क्षेत्र में चल रहा है।
इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि यह सूचना आप लोगो के माध्यम से अभी मुझे मिला है।
उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2025 को नगर पार्षद कार्यालय से एक पत्र जारी किया जा चुका है।ओर इस मुद्दे को लेकर चार सदस्यीय टीम गठित किया जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही वैसे लोगो के ऊपर कानूनी करवाई किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद से राशि तय कर दी गई है,उसके बावजूद भी अगर ऐसा हो रहा है तो इसपर संज्ञान लिया जाएगा।
