झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला: ‘वादे खोखले, अपराध बढ़ा, जनता ठगी गई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मरांडी ने सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार को जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के 100 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राज्य में कोई ठोस विकास कार्य नहीं दिख रहा है।

मरांडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “हेमंत सोरेन जी को झारखंड की जनता ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया, लेकिन उनके कार्यकाल में अब तक ऐसा कोई ठोस कार्य नहीं दिखता, जिससे जनता के जीवन में सार्थक परिवर्तन आया हो। न तो कोई दूरदर्शी नीति प्रस्तुत की गई और न ही विकास के लिए गंभीर प्रयास किए गए।”

मईया सम्मान योजना पर सवाल

मरांडी ने हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मईया सम्मान योजना को लेकर भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का वादा किया गया था, लेकिन इसे लागू करने में जटिल नियमों और शर्तों का जाल बिछा दिया गया। उन्होंने ने आरोप लगाया, “कागजातों की कमी का बहाना बनाकर अधिकांश महिलाओं को इस योजना से वंचित रखा गया। यह प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि महिला सम्मान और विश्वास के साथ धोखा है।” कई महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

युवाओं के लिए रोजगार का वादा ‘जुमला’

मरांडी ने युवाओं को रोजगार देने के वादे को भी ‘चुनावी जुमला’ करार दिया। उन्होंने कहा कि नियोजन प्रक्रिया को सशक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राज्य के लाखों युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और सरकार के पास उनके लिए कोई योजना नहीं है।

अपराध का बढ़ता ग्राफ, सरकार पर निष्क्रियता का आरोप

श्री मरांडी ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी हेमंत सोरेन सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, जमीन कब्जा, रंगदारी और संगठित अपराध की घटनाएं अब आम हो गई हैं। “हर जिले से अपराध की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भू-माफियाओं और अपराधियों को खुला संरक्षण मिला हुआ है,” मारंडी ने आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय हो चुका है, जिससे ऐसा लगता है कि राज्य के संसाधनों को लूटने की खुली छूट दे दी गई है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि 2023 में हेमंत सोरेन ने अपराध नियंत्रण के लिए कई कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसमें असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार करना, बेहतर पुलिसिंग और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल था।

मरांडी ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि हेमंत सोरेन “नीयत और नीति दोनों के अभाव का प्रमाण” बन चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि सोरेन ने सत्ता में बने रहने के लिए जनता को गुमराह किया और सत्ता मिलने के बाद उनके सरोकारों से मुंह मोड़ लिया। उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रही है। वह देख रही है कि कैसे सरकार की नाकामी ने राज्य को पिछड़े राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।”

उन्होंने भविष्यवाणी की कि आने वाले चुनावों में जनता इस “विश्वासघात” का जवाब देगी और झारखंड का भविष्य “छल, भ्रष्टाचार और अपराध” पर नहीं, बल्कि “पारदर्शिता, विकास और न्याय” के आधार पर तय होगा।

राजनीतिक माहौल गरमाया

बाबूलाल मरांडी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब झारखंड में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। बीजेपी और जेएमएम के बीच पहले से ही तीखी बयानबाजी चल रही है। बीजेपी जहां जेएमएम सरकार पर भ्रष्टाचार और नाकामी का आरोप लगा रही है, वहीं जेएमएम अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं, खासकर मईया सम्मान योजना को अपनी उपलब्धि बता रही है।

आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि मारंडी के इन आरोपों का जेएमएम सरकार कैसे जवाब देती है और झारखंड की जनता इस राजनीतिक जंग में किसे अपना समर्थन देती है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की