चुरू (राजस्थान) : राजस्थान के चुरू जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला को उसकी ही भाभी ने नशीली चाय पिलाकर होटल में ले जाकर गैंगरेप कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विश्वास का छलावा: घर की देहरी पर टूटा भरोसा
घटना सरदारशहर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता – एक विवाहिता – पिछले छह वर्षों से पीहर में रह रही थी और खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। कुछ दिन पहले उसकी भाभी ने उसे खाना बनाने में मदद के लिए बुलाया। चाय पीते ही वह अचेत हो गई।
होटल में गैंगरेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
पीड़िता के अनुसार, बेहोशी की हालत में उसे होटल ले जाया गया जहां तीन अज्ञात युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया, तो उसने खुद को होटल के कमरे में निर्वस्त्र अवस्था में पाया। आरोपी, जिनमें उसकी भाभी भी शामिल थी – हंसते हुए अश्लील वीडियो दिखाकर उसे डराने लगे।
उसे जान से मारने की धमकी दी गई और वीडियो वायरल करने की बात कहकर बार-बार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया गया।
शर्म और खौफ से चुप रही, वायरल वीडियो ने तोड़ा सब्र
शुरुआत में बदनामी और डर के कारण वह चुप रही। लेकिन जब आरोपियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू किया, तो उसका धैर्य जवाब दे गया। अंततः वह सरदारशहर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
