रांची:भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज नेता दल बदल रहे हैं.पहले केदार हाजरा, उमाकांत रजक वहीं आज डॉक्टर लुईस मरांडी कुणाल सारंगी,गणेश महली के साथ कई नेता झामुमों में शामिल हो गए. बता दे कि लुईस मरांडी झामुमों में शामिल होने से पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया। वहीं सीएम अवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया। खबर के अनुसान सभी नेता टिकट कटने से नाराज थे, जिसके बाद इन सब के बीच चर्चा थी कि लुईस मरांडी झामुमों में शामिल होगी। वहीं आज रात 9:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई। वहीं अब लुईस मरांडी JMM जामा से विधानसभा चुनाव के लिए मैंदान में उतरेगी।
