पाकुड़: जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत पाकुड़ पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मालगोदाम रोड के पास रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उलिउल इस्लाम उर्फ साहेब शेख (32 वर्ष), पिता- नियामत शेख, निवासी- भीतोरा, थाना- मुरारोई, जिला- बीरभूम, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल और 7.65 मिमी के चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पाकुड़ नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ नगर थाने में कांड संख्या 114/25, दिनांक 18.04.25 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरा आरोपी अंधेरे और झाड़ जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
