उत्तर हावड़ा: बिहार दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर हावड़ा स्थित श्री जैन स्वेताम्बर तेरापंथ सभागार में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में सीमांचल से एकलौते भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस समारोह में उन्होंने उपस्थित बिहारी भाइयों से अपील की कि वे बिहार के मान-सम्मान को बढ़ाएं और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करें।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार का सम्मान बढ़ाना केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने एकता और अखंडता के महत्व को बताते हुए बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में अररिया सांसद प्रदीप सिंह, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी, और भाजपा के स्टेट मीडिया इंचार्ज श्री राजू झा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर बिहार के गौरव को बढ़ाने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम बिहारवासियों के लिए एक उत्सव और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
