बरहरवा: नगर पंचायत क्षेत्र के पटवारी धर्मशाला में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी शक्ति नाथ अमन के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सुमित सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर शक्ति नाथ अमन ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो ने भी रक्तदान को मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवा बताते हुए जीवन बचाने के इस अवसर की सराहना की।
शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 40 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान करने वालों में नीलकंठ साहा, मो. इकबाल हुसैन, दिनेश सेन, कृष्ण कुमार, बप्पन कुमार साहा, प्रकाश मंडल, सुशील सेन, उज्जवल दास, छोटू कुमार, वरुण मंडल, फिरोज खान, मनोज कुमार साहा समेत कई अन्य युवा शामिल थे।
