मधेपुरा। संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आज दोपहर 12:05 बजे से एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस गरिमामयी अवसर पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU), मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समारोह के दौरान राष्ट्र निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान पर वक्तव्य और विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन भी किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और सम्मान का भाव विकसित हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस प्रेरणादायक आयोजन का हिस्सा बनें।
