सीमा सुरक्षा बल ने अररिया में अवैध यूरिया तस्करी का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

सिकटी। अररिया जिले के बाह्य सीमा चौकी सिकटी के गश्ती दल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 495 किलोग्राम यूरिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया, जो यूरिया को भारत से नेपाल ले जाने की कोशिश में थे।

पार्टी कमांडर नि० विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 160 के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर कुछ संदिग्ध सामान लादकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रोका, तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

गश्ती दल के जवानों ने जब मोटरसाइकिलों में लदे सामान की जांच की, तो उसमें यूरिया पाया गया, जिसे अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मो० अकरम आलम, उम्र 35 वर्ष, पुत्र मो० तसिमुद्दीन, निवासी वार्ड नं० 05, सिकटी, अररिया के रूप में हुई।

इस कार्रवाई में सा०उप०नि० हेम राज, मु०आ० सरबजीत सिंह, आ० नरेंद्र पाल और रंजीत कुमार पटेल भी शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को कस्टम कार्यालय, फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।

इस सफल ऑपरेशन से यह भी स्पष्ट होता है कि सशस्त्र सीमा बल की तैनाती और गश्त सीमा सुरक्षा को मजबूत कर रही है और अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की