सीमा सुरक्षा बल ने अररिया में अवैध यूरिया तस्करी का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

सिकटी। अररिया जिले के बाह्य सीमा चौकी सिकटी के गश्ती दल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 495 किलोग्राम यूरिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया, जो यूरिया को भारत से नेपाल ले जाने की कोशिश में थे।

पार्टी कमांडर नि० विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 160 के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर कुछ संदिग्ध सामान लादकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रोका, तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

गश्ती दल के जवानों ने जब मोटरसाइकिलों में लदे सामान की जांच की, तो उसमें यूरिया पाया गया, जिसे अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मो० अकरम आलम, उम्र 35 वर्ष, पुत्र मो० तसिमुद्दीन, निवासी वार्ड नं० 05, सिकटी, अररिया के रूप में हुई।

इस कार्रवाई में सा०उप०नि० हेम राज, मु०आ० सरबजीत सिंह, आ० नरेंद्र पाल और रंजीत कुमार पटेल भी शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को कस्टम कार्यालय, फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।

इस सफल ऑपरेशन से यह भी स्पष्ट होता है कि सशस्त्र सीमा बल की तैनाती और गश्त सीमा सुरक्षा को मजबूत कर रही है और अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं