बिहार दिवस पर बच्चों और शिक्षकों को मिला अनमोल उपहार: ‘निपुण बालमंच’ त्रैमासिक ई-बाल पत्रिका का भव्य विमोचन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : बिहार दिवस के अवसर पर “अप्पन बिहार निपुण बिहार” स्टॉल पर बिहार सरकार के निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा त्रैमासिक ई-बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ का भव्य विमोचन किया गया। यह पत्रिका बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए एक शानदार उपहार साबित होगी, जो उन्हें अपनी रचनात्मकता और ज्ञान के विकास में मदद करेगी। खास बात यह है कि यह पत्रिका पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होगी।

‘निपुण बालमंच’ का संपादन और डिजाइन किशनगंज की शिक्षिका निधि चौधरी ने किया है। यह पत्रिका बच्चों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है, जिसमें उनकी कविताएँ, कहानियाँ, पेंटिंग्स, और अन्य रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ प्रकाशित की जाएंगी। इसके साथ ही, पत्रिका में बच्चों के लिए रोचक खेल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गणित क्विज़ और ज्ञानवर्धक तथ्य भी शामिल किए गए हैं, जो बच्चों की सीखने की रुचि को और बढ़ाएंगे।

पत्रिका के प्रधान संपादक उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी हैं, जबकि संपादन और डिजाइन की जिम्मेदारी निधि चौधरी ने संभाली है। पत्रिका के पाठशोधक विनोद कुमार उपाध्याय (शिक्षक, जिला अरवल) हैं और विशेष सहयोग अनुपमा प्रियदर्शिनी (शिक्षिका, जिला सिवान) द्वारा दिया गया है। मृदुला कुमारी इस बाल पत्रिका की मार्गदर्शक और प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य कर रही हैं।

निधि चौधरी, जो पहले से ही ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ की ई-मैगजीन ‘प्रज्ञानिका’ की संपादिका हैं, ने इस पत्रिका के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता को एक नया आयाम देने की कोशिश की है। ‘निपुण बालमंच’ न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उनके बौद्धिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पत्रिका के विमोचन के अवसर पर ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ के फाउंडर शिव कुमार ने संपादक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार और प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने भी इस पहल की सराहना की और जानकारी साझा की।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल