बरहड़वा: बरहरवा नगर के नयाटोला में आज से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन के उद्देश्य से पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। बरहरवा युवा समिति, नया टोला द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए मैदान की साफ-सफाई और चारों ओर टेंट लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से आठ टीमें नगर पंचायत क्षेत्र की हैं, जिनमें केवल वार्ड स्तर के खिलाड़ी ही खेलेंगे। वहीं, शेष आठ टीमें ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जिनमें किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
टूर्नामेंट के आयोजक विजय यादव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों और दर्शकों को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए उत्तम व्यवस्था की जानकारी दी। मैदान के चारों ओर टेंट लगाया गया है, जिससे दर्शक आराम से बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।
यह टूर्नामेंट निशुल्क है और विजेता टीम को 21 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जाएगा। टॉस जीतने वाले कप्तान को चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मानव कुमार, शौविक कुमार, आयुष कुमार, राहुल, सागर कुमार, रोहित कुमार, मदन यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
