बरहेट।गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट के अंतर्गत भोगनाडीह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल में आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा गया। कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया और साथ ही साथ सिविल सर्जन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना का निरीक्षण सीएस ने किया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के द्वारा ओपीडी, आईपीडी प्रसव कक्ष, उपस्थिति पंजी, चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर, पेशेंट वार्ड, आवश्यक दवाई, पर्याप्त मात्रा में बैड और अस्पताल में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिया। साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र भोगनाडीह का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
