भागलपुर : भागलपुर जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों की परेशानी सामने आई है। जिले में होमगार्ड के कुल 666 रिक्त पदों पर बहाली होनी है, लेकिन नवगछिया अनुमंडल को इस बहाली से अलग कर दिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। इस मुद्दे को लेकर बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पूर्वी क्षेत्र विवेक कुमार, भागलपुर के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. नवलकिशोर चौधरी और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि अधिकारियों ने इस समस्या को संभावित तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम बताया। जवाब में विधायक ने तर्क दिया कि यदि यह बहाली पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर से होती, तो भागलपुर और नवगछिया में अलग-अलग एसपी होने के कारण इसे समझा जा सकता था। लेकिन चूंकि यह बहाली डीएम स्तर से हो रही है और नवगछिया अनुमंडल भागलपुर के राजस्व जिले का हिस्सा है, ऐसे में इसे बहाली से अलग करना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।
विधायक की पूरी बात सुनने के बाद अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान और नवगछिया अनुमंडल को बहाली सूची में शामिल करने के लिए जल्द सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। विधायक शैलेंद्र ने कहा कि इस दिशा में शीघ्र ही ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे।
इसके साथ ही विधायक ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग युवाओं को सही जानकारी से वंचित कर उन्हें भड़काने की ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी कार्य नियमों और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही होता है। विधायक ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि इस मामले का समाधान जल्द होगा।
इस संबंध में विधायक के सोशल मीडिया और जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। यह मुद्दा भागलपुर और नवगछिया के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है, और अब सभी की नजरें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।
