पाकुड़: जिला प्रशासन और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) की संयुक्त पहल के तहत जिला परिषद कार्यालय में संचालित कंप्यूटर सेंटर का निरीक्षण उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने किया। इस केंद्र पर चयनित छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से सीधे बातचीत की और उन्हें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया और बच्चों को लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
