पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा पिछले दिनों हिरणपुर हाट परिसर में चैती दुर्गापूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान हिरणपुर प्रखंड के स्थानीय ग्रामीणों ने हटिया परिसर में जल समस्या से अवगत कराया था। ग्रामीणों के अनुसार दूर-दराज क्षेत्रों से लोग हिरणपुर हटिया में सामानों का क्रय-विक्रय करने आते हैं, लेकिन इतनी भीषण गर्मी में जल समस्या से जुझते हैं। ग्रामीणों ने दो चापानल लगाने की मांग हटिया परिसर में किया था। जिसपर त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने हिरणपुर हटिया में दो चापानल का अधिष्ठापन कराया।
