उधवा: बुधवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू उपस्थित थे। इस दौरान टीवी, कालाजार, फाइलेरिया उन्मूलन, यक्षमा, एनीमिया मुक्त भारत, नियमित टीकाकरण पर बारी-बारी से समीक्षा की गई।
वहीं बीडीओ सह सीओ श्री तिवारी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व से चिन्हित 21 गांवों में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है। मौके पर एमटीएस अनिल पाल, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुमन कुमार पंडित, बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका सुशीला किस्कू सहित अन्य मौजूद थे।
