बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक में सदस्यता वृद्धि और पेंशनरों के मुद्दों पर चर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

फारबिसगंज।  बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की, जबकि मंच संचालन उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू और संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक की शुरुआत में सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। इस दौरान, सभापति श्री उमेश प्रसाद वर्मा ने उल्लेख किया कि हाल ही में राज्य स्तरीय अधिवेशन में फारबिसगंज अनुमंडल शाखा को बिहार स्तर पर उत्तम शाखा के रूप में पुरस्कृत किया गया है, जिससे पेंशनरों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक अधिक सदस्य बनाने के उद्देश्य से प्राप्त हुआ है और यह सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

बैठक में पेंशनरों की कुछ गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से, ट्रेज़री अररिया से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को ससमय पेंशन नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्यक्त किया गया। यह मुद्दा चिंताजनक बताया गया, क्योंकि कुछ पेंशनरों का पेंशन जनवरी से लंबित पड़ा हुआ है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं।

सदस्य हरिशंकर झा और विश्वनाथ पासवान ने राज्य अधिवेशन में भाग लेने के बाद वहां की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, पंडित रामदेनी तिवारी “द्विजदेनी” के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने सितार वादक पंडित रविशंकर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला, जिसे सभी ने बहुत सराहा।

बैठक के दौरान कई नए सदस्यों ने संगठन में अपनी सदस्यता ग्रहण की। इनमें एकादमी के पूर्व प्राचार्य तेजबहादुर सिंह, ललित कुमार यादव, जोगबनी के श्यामलाल साह, पूर्णिया के शंभूनाथ ठाकुर और डॉ. कृष्ण कुमार ठाकुर शामिल थे।

आखिर में, सभापति श्री उमेश प्रसाद वर्मा ने बैठक की अध्यक्षीय भाषण में सभी पेंशनरों के मुद्दों को सुलझाने की दिशा में संगठन की सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। बैठक का समापन सभापति के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

  • सभापति उमेश प्रसाद वर्मा
  • उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू
  • संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान
  • कोषाध्यक्ष शांति कुमारी

अन्य सदस्य

हरिशंकर झा, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, सूर्यकांत ठाकुर, रामनारायण झा, सूर्यनारायण पटेल, जगन्नाथ मंडल, विनोद कुमार तिवारी, जीवुत नारायण कुंवर, बटेश नाथ झा, शंभूनाथ ठाकुर, श्याम कुमार साह, रायमंड सोरेन, उमेश मिश्र, प्रमिला देवी, रामप्रकाश यादव, निर्मला कुमारी, तेजबहादुर सिंह, ललित कुमार यादव समेत दर्जनों अन्य सदस्य।

बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर विचार विमर्श किया गया और संगठन की एकजुटता को बनाए रखते हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं