साहिबगंज: साहिबगंज के मुनीलाल श्मशान घाट में डोम राजा के द्वारा अग्नि देने के नाम पर मनमाना राशि या जमीन की मांग करने को अपराध की संज्ञा देते हुए नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने इसके जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए नगर परिषद ने चार सदस्यीय एक टीम गठित की है। नगर परिषद के नगर प्रबंधक बिरेश कुमार यादव की अगवाई में टीम में राजस्व निरीक्षक विजय कुमार झा, सेंट्ररी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार एवं सफाई प्रभारी शिव कुमार हरी को रखा गया है।
इस संदर्भ में नगर परिषद के प्रशासक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुनीलाल श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार करने पहुंचने वाले परिजनों से कथित रूप से डोम राजा के द्वारा अग्नि देने से पहले बड़ी राशि या जमीन की डिमांड की जाती है, जिससे मृतक के परिजन काफी परेशान होते हैं और उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचती है। जोर जबरदस्ती पैसा मांगना यह बड़ा डिमांड करना एक अपराध की श्रेणी में आता है। नगर परिषद के प्रशासक ने टीम गठित करते हुए 7 दिनों के भीतर इसकी जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।
साथी टीम को मुनिलाल श्मशान घाट में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया गया है। बता दे कि मुनीलाल शमशान घाट में शव का दाह संस्कार करने पहुंचने पर मृतक के परिजनों से वहां के डोम राजा के द्वारा कभी भूमि देने तो कभी बड़ी राशि की डिमांड की जाती है, इस आशय की खबर कई समाचार पत्रों में प्रमुखता छापी गई थी। इसके आलोक में संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने टीम गठित करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा अगर मुनिलाल श्मशान घाट पर ऐसे लोग बिना आदेश का पैसा मांगते हुए पकड़ा जाएगा तो वैसे व्यक्तियों के ऊपर कानूनी करवाई करते हुए मुनिलाल श्मशान घाट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए वैसे व्यक्तियों को बाहर किया जाएगा।
