श्मशान घाट में डोम राजा की डिमांड पर लगेगा ब्रेक, जांच के आदेश

श्मशान घाट में डोम राजा की डिमांड पर लगेगा ब्रेक, जांच के आदेश
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: साहिबगंज के मुनीलाल श्मशान घाट में डोम राजा के द्वारा अग्नि देने के नाम पर मनमाना राशि या जमीन की मांग करने को अपराध की संज्ञा देते हुए नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने इसके जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए नगर परिषद ने चार सदस्यीय एक टीम गठित की है। नगर परिषद के नगर प्रबंधक बिरेश कुमार यादव की अगवाई में टीम में राजस्व निरीक्षक विजय कुमार झा, सेंट्ररी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार एवं सफाई प्रभारी शिव कुमार हरी को रखा गया है।

इस संदर्भ में नगर परिषद के प्रशासक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुनीलाल श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार करने पहुंचने वाले परिजनों से कथित रूप से डोम राजा के द्वारा अग्नि देने से पहले बड़ी राशि या जमीन की डिमांड की जाती है, जिससे मृतक के परिजन काफी परेशान होते हैं और उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचती है। जोर जबरदस्ती पैसा मांगना यह बड़ा डिमांड करना एक अपराध की श्रेणी में आता है। नगर परिषद के प्रशासक ने टीम गठित करते हुए 7 दिनों के भीतर इसकी जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

साथी टीम को मुनिलाल श्मशान घाट में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया गया है। बता दे कि मुनीलाल शमशान घाट में शव‌ का दाह संस्कार करने पहुंचने पर मृतक के परिजनों से वहां के डोम राजा के द्वारा कभी भूमि देने तो कभी बड़ी राशि की डिमांड की जाती है, इस आशय की खबर कई समाचार पत्रों में प्रमुखता छापी गई थी। इसके आलोक में संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने टीम गठित करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा अगर मुनिलाल श्मशान घाट पर ऐसे लोग बिना आदेश का पैसा मांगते हुए पकड़ा जाएगा तो वैसे व्यक्तियों के ऊपर कानूनी करवाई करते हुए मुनिलाल श्मशान घाट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए वैसे व्यक्तियों को बाहर किया जाएगा।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं