डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), राँची के पीजी सेमेस्टर–II (CBCS पाठ्यक्रम), सत्र 2024–2026 के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु आदिवासी छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विवेक तिर्की ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर आवश्यक चर्चा की।
विवेक तिर्की ने जानकारी दी कि कई छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही थी, जिससे वे अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर सके। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
•🔹 परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जाएगी ताकि सभी छात्र शुल्क जमा कर सकें।
•🔹 ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु आईटी टीम को सक्रिय किया गया है।
•🔹 जिन विद्यार्थियों ने तकनीकी कारणों से शुल्क जमा नहीं कर पाया है, वे पोर्टल का स्क्रीनशॉट (जहां समस्या दिख रही हो) तथा प्रथम सेमेस्टर का एडमिट कार्ड साथ लेकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
•परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों दस्तावेज़ों को साथ लाना अनिवार्य होगा। इस पहल में आदिवासी छात्र संघ के सदस्य दीनेश उराँव, राहुल उराँव, राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उराँव सहित अनेक छात्र-छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा। अध्यक्ष विवेक तिर्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों से अपील की कि वे निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हों
Author: Sumit Vidrohi
सुमित विद्रोही एक हिंदी डिजिटल पत्रकार हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी आवाज मुखर और स्पष्ट है, खासकर दलित – बहुजन विमर्श, लोकतांत्रिक मूल्य और गैर‑वर्चस्ववादी दृष्टिकोणों को उजागर करने में।





