पटना । जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीतिक फिजा में गर्मी बढ़ती जा रही है। सभी प्रमुख दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में सिकटी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के संभावित उम्मीदवार समाजसेवी ई. मनोज कुमार झा की दावेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इसी बीच सोमवार को सिकटी क्षेत्र के नौ पंचायतों के मुखिया और प्रतिनिधि पटना में ई. मनोज कुमार झा के निज आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने सिकटी विधानसभा की सामाजिक, राजनीतिक और विकासात्मक स्थिति को लेकर लंबी चर्चा की। प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि सिकटी को ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो ईमानदार, कर्मठ, जमीनी और जनता से जुड़ा हो।
इन जनप्रतिनिधियों ने जताया समर्थन
इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत प्रमुख और प्रतिनिधि थे:
ठेंगापुर से बब्बन झा,मजरख से रमेश यादव (अध्यक्ष मुखिया संघ),कुचहा से इस्लाम,दहगामा से बलिस्टर,बरदाहा से परवेज,खोरागाछ से प्रतिनिधि शहाबुद्दीन,बेंगा से रवि झा उर्फ लाल बाबू,बीरवेनि से प्रतिनिधि अरुण मंडल,डेढ़ूंआ से संतोष कुमार झा।
इन सभी प्रतिनिधियों ने पटना पहुंचकर ई. मनोज कुमार झा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सिकटी के ग्रामीण विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी संरचना को लेकर अपने सुझाव साझा किए।
ई. मनोज कुमार झा ने साझा किया विकास का विजन
बैठक में समाजसेवी ई. मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं बीते कई वर्षों से जनता के बीच काम करता आया हूं। सिकटी की जनता बदलाव चाहती है, और वह बदलाव विकास, ईमानदारी और पारदर्शिता के ज़रिये आएगा। मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं, सत्ता का साधन नहीं।”
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है, तो वह न केवल एक मजबूत चुनाव लड़ेंगे बल्कि जनता की आकांक्षाओं को हर हाल में पूरा करेंगे।
संगठन और जनसमर्थन का तालमेल बना रहा मजबूत आधार
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पंचायत प्रतिनिधियों का यह संगठित समर्थन ई. मनोज कुमार झा की दावेदारी को बेहद मजबूत बनाता है। महागठबंधन के भीतर उनका नाम पहले से ही प्रमुख संभावितों में गिना जा रहा है, और अब जनता व जनप्रतिनिधियों का जो भरोसा मिल रहा है, वह उन्हें टिकट के सबसे करीब ला सकता है।
राजनीतिक संकेत स्पष्ट
सिकटी में इस तरह पंचायत स्तर पर लामबंदी यह स्पष्ट संकेत दे रही है कि स्थानीय नेता अब नेतृत्व की नई दिशा चाहते हैं। ई. मनोज कुमार झा की स्वच्छ छवि, सक्रिय जनसंपर्क, और सामाजिक कार्यों में भागीदारी उन्हें जनता की पहली पसंद बना रही है।
