भागलपुर: पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष किरण देवी ने अपने आवास पर बांका सांसद माननीय गिरधारी यादव एवं सुल्तानगंज विधायक माननीय ललित नारायण मंडल को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किए। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के चौमुखी विकास को लेकर अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने माननीय सांसद एवं विधायक जी को गंगा नदी के ऊपर पुल निर्माण एवं नगर पंचायत अकबरनगर अंतर्गत हॉस्पिटल निर्माण के ऊपर विशेष ध्यान देने का आग्रह किए। इस पर सांसद एवं विधायक ने नगर परिषद अध्यक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि हम इस पर अविलंब काम करेंगे.
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, पिंकू कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
