मधेपुरा। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग द्वारा 3 मई (शनिवार) को विदाई-सह-सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने जानकारी दी कि समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके और भविष्य में वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और विभागीय शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र स्वयं इसके आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
