साहिबगंज: जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के चानन गांव में घरेलू विवाद में हुई जमकर मारपीट की घटना में 45 वर्षीय महिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को घायलावस्था मे इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां चिकित्सक डा तबरेज आलम ने महिला का इलाज प्रारंभ कर दिया.घायल महिला बड़ा जिरवाबाडी चानन गांव निवासी गोकुल मंडल के 45 वर्षीय पत्नी माया देवी है.परिजनो ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर दो गोतनी के बीच कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. घायल महिला माया देवी के पति गोकुल मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मी देवी ने घरेलू मामले को लेकर मेरी पत्नी को लात घुसा से मार कर घायल कर दिया.बरहाल घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
