साहिबगंज: शनिवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कप्तान कार्यालय कक्ष में आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर विशेष बैठक हुई। पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने ईद पर्व, रामनवमी पूजा, सरहुल पर्व व चैती दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।इस मौके पर मौजूद डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया बरहरवा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
