अररिया। चैती नवरात्रि के खास मौके पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अररिया स्थित विश्व प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में पहुंचकर श्रद्धा भाव से मां खड्गेश्वरी महाकाली और बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने जलाभिषेक कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
पशुपति पारस के साथ इस धार्मिक आयोजन में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने मां काली और महादेव की पूजा कर देशवासियों की भलाई के लिए दुआ की। खास बात यह रही कि इस अवसर पर मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा भी उपस्थित थे, जिन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री को माला और चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिया।
पशुपति कुमार पारस ने नानू बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद कहा, “आज मां खड्गेश्वरी महाकाली और बाबा खड्गेश्वरनाथ का दर्शन कर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। नानू बाबा जैसे साधक का दर्शन कर आज मेरा जीवन धन्य हो गया है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि अवसर मिला, तो वे फिर से इस पवित्र स्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए आएंगे।
नानू बाबा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के मंदिर आने की सूचना पहले से दी गई थी, और उनके साथ आए सभी लोग पूजा में शामिल हुए। सभी ने मिलकर मां काली और महादेव से देश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने एकजुट होकर “जय श्री राम” और “जय माता दी” के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यह धार्मिक आयोजन न केवल धार्मिक आस्थाओं को प्रगाढ़ करता है, बल्कि जिले की सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवित रखने का एक बड़ा उदाहरण साबित हुआ।
