खैरवा पंचायत भवन में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 182 मरीजों की हुई जांच 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा साहिबगंज, संगठन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया शाखा साहिबगंज एवं स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आदिम जनजाति एवं आदिवासी समाज के मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत एवं विशिष्ट अतिथि साहिबगंज जिला सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालीया , प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव, अंचलाधिकारी पवन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय कुमार ने किया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जिले के दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों की एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन एवं रक्त जांच की सुविधा सूर्या सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, साहिबगंज में पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य अतिथि गौतम कुमार भगत ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को इन क्षेत्रों में नियमित जांच की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोगों से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की। श्री भगत ने रेड क्रॉस सोसाइटी और सर्जन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस शिविर के लिए सचिव डॉ. विजय कुमार एवं संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा को विशेष धन्यवाद दिया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. विजय कुमार, डॉ. सालखु चंद्र हांसदा, डॉ. राजेश कुमार साह, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. विवेक भारती, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. श्वेता सुमन एवं डॉ. अर्चना मिंज सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कुल 182 मरीजों की जांच की।

शिविर में सहयोग करने वालों में विष्णु कुमार भगत, मनोहर कुमार, लवली कुमारी, रिशु कुमार, गुलाबी मुर्मू, विमल ओझा, विक्रम शर्मा, मिठू कुमार, विकास कुमार पंडित, शंभू लाल दत्त एवं मेरी किस्कु का विशेष योगदान रहा।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल