बथनाहा। अररिया जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बघुआ गांव निवासी 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा जी के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में एक बड़ी जनसैलाब उमड़ पड़ी। श्री शर्मा का पार्थिव शरीर जब उनके गांव बघुआ पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र ने उन्हें सम्मानित किया। राष्ट्र ध्वज और पुष्पों से उनका सम्मान किया गया, और उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी गई।
भृगुनाथ शर्मा जी का निधन जिले के लिए एक बड़ी क्षति है, और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आए। जनसैलाब ने उनके पार्थिव शरीर के पास श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। आगंतुकों ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र ने एक अमूल्य धरोहर खो दी है, और उनकी कमी की क्षतिपूर्ति करना असंभव है।
नरपतगंज भाजपा के कद्दावर नेता और आस्था हॉस्पिटल बथनाहा के मालिक नागेश्वर यादव ने भी स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा के घर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन, स्थानीय लोग और राजनेताओं के अलावा सैकड़ों ग्रामीण भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, पूर्व चेयरमैन जोगबनी राजू राय, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व विधायक फारबिसगंज लक्ष्मी नारायण मेहता, समाजसेवी वाहिद अंसारी, राजद नेता अविनाश आनंद, पूर्व चेयरमैन जोगबनी अनवर राज, बथनाहा मुखिया अखलाक अहमद, मोहम्मद तैयब समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
भृगुनाथ शर्मा जी का जीवन और उनका संघर्ष न केवल अररिया, बल्कि समूचे बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत था। उनकी मृत्यु से हर कोई शोक में डूबा है, लेकिन उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
