विधानसभा का घेराव-प्रदर्शन, झारखंड आंदोलनकारियों एवं विस्थापितों के हितो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन  

विधानसभा का घेराव-प्रदर्शन, झारखंड आंदोलनकारियों एवं विस्थापितों के हितो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन  
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा एवं झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आज विधानसभा मार्च करते हुए घेराव – प्रदर्शन किया गया. घेराव प्रदर्शन बिरसा चौक स्थित वीर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. सरकार से मांग की गई कि झारखंड आंदोलनकारियों को जीते जी राजकीय मान सम्मान ,अलग पहचान पुत्र पुत्रियों को रोजी रोजगार और नियोजन की गारंटी तथा जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50.हजार रु देबे तथा झारखंड राज्य विस्थापन आयोग का गठन करने , लैंड बैंक वापस लेने व विस्थापन रोकने, विस्थापितों को पुनर्वास, नियोजन एवं समुचित मुआवजा वगैरह दे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों एवं विस्थापितों के प्रति संवेदनशील बने एवं उनके स्वाभिमान की रक्षा करें. झारखंड अलग राज्य के माय-माटी, मानुष एवं मूल्यों, परंपराओं, धरोहरों, विरासतों की रक्षा करें.

जल, जंगल ,जमीन व खनिज संपदाओं के लूट को रोके, झारखंडियत एवं झारखंडी पहचान को मिटने ना दे, खनिज आधारित एवं कृषि आधारित उद्योग धंधे स्थापित कर झारखंड से पलायन को रोक एवं हमारे युवाओं को युवतियों को रोजी रोजगार नियोजन से जोड़े एवं राज्य के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें. सरकार भीख नहीं ,खैरात नहीं स्वाभिमान से जीने का अधिकार दे. जिसका खा रहे हैं, जिसके नाम पर खा रहे हैं शासन प्रशासन के लोग उसका गुणगान करें , उनका हकमारी ना होने दे. विकास के नाम पर झारखंडियों – दलितों आदिवासियों पिछड़ों, किसानों ,मजदूरों को उजाड़ना बंद करें.

प्रमुख वक्ताओं में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो केंद्रीय अध्यक्ष विदेशी महत्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ,श्रीमती रोजलीन तिर्की सरोजिनी कच्छप, झारखंड राज्य विस्थापन विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रमुख थे. कार्यक्रम में बालकिशन उरांव जितन कोल, इम्तियाज़ खान, अल्फ्रेड आइंद्, लाल धन महतो, महमूद आलम ,प्रवीन मेहता, डॉ रामनाथ मेहता, दिवाकर साहू सोमारी उरांव किशोर गिद्ध, महेश टुडू, जासो देवी, रतन महतो कालीचरण महतो रविंदर पातर मुंडा ,सुजात तोप्पो, राजेंद्र प्रसाद डांगी ,भारदुल भुइया, नंदलाल मेहता, लक्ष्मी सिंह, गोपाल गुप्ता, अंथन लकड़ा, विजय सिंह, महबूब अंसारी, रतिया इंडवार, भोलानाथ सिंह ,वीरेंद्र ठाकुर ,प्रदीप सिंहा, प्रमोद कुमार सोनी शंखनाथ सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं