उधवा (साहेबगंज)। प्रखंड के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर नौघरिया में शिव पूजा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय, यानी 24 प्रहरों तक चलने वाले भव्य लीला संकीर्तन का आयोजन किया गया है।
मंगलवार को सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सुवेश मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटकर इस भक्तिमय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। लीला संकीर्तन के प्रारंभ होते ही पूरे गांव में भक्ति और श्रद्धा का एक अद्भुत माहौल छा गया है।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के दुर्गापुर से सुप्रसिद्ध नुपुर बनर्जी, मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर से अदिति विश्वास, साहेबगंज जिले के उधवा बेगमगंज से नव कुमार दुबे और साहेबगंज जिले के आमगाछी से जोगेश्वर पंडित जैसे जाने-माने कलाकारों ने बारी-बारी से अपनी भावपूर्ण लीला संकीर्तन प्रस्तुतियाँ दीं।
कलाकारों ने अपने प्रवचनों के माध्यम से कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल इसी जीवन में भोगना पड़ता है। इसलिए प्रत्येक पुरुष और महिला को जनकल्याण और ईश्वर की भक्ति में अपनी शक्ति लगानी चाहिए। भगवान कृष्ण की मनमोहक बाल लीला और सावित्री सत्यवान की प्रेरणादायक कथा का वाचन कर कलाकारों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर उत्तम साहा, शंभू मंडल, मदन मंडल, रामचंद्र मंडल, बीरबल पंडित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और उन्होंने भक्तिरस का आनंद लिया।
