पाकुड़ : पाकुड़ शहर के भगतपाड़ा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बजरंग दल के द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सबसे पहले मौके पर मौजूद विभाग मंत्री अशोक वर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हनुमान जन्मोत्सव है और इस अवसर पर बजरंग दल की द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और आज इस मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है और जन्मोत्सव को लेकर हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ किया गया। वही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के समापन के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया गया। मौके पर विशेष रूप से जिला मंत्री अरविंद घोष, विजय जायसवाल,मोनू तिवारी, नवजोत प्रिंस, विशाल भगत, प्रीतम भगत मुकेश भगत तारकेश्वर भगत मुकेश भगत सनी प्रकाश अमर भगत प्रीतम भगत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
