सजौर में हर्ष फायरिंग: नई गाड़ी की खुशी में चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर :  जिले के सजौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सजौर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह को सूचना मिली थी कि सजौर बाजार में एक स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति द्वारा खुलेआम फायरिंग की जा रही है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से एक स्कॉर्पियो और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी नई स्कॉर्पियो गाड़ी की खुशी में फायरिंग की थी।

पुलिस ने इस कृत्य को एक गंभीर दंडनीय अपराध मानते हुए तत्काल कार्रवाई की। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक दोनाली बंदूक, एक रायफल, 38 जिंदा कारतूस, 8 खोखे और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान राजीव रंजन (पिता हीरालाल चौरसिया, ग्राम भंडारवन) और किशोर रंजन (पिता स्वर्गीय महेंद्र रंजन, ग्राम राहुलनगर, थाना सजौर) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सजौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। प्रेस वार्ता के दौरान सीटीएसपी शुभांक मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर्ष फायरिंग किसी भी स्थिति में उचित नहीं है और यह कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से भी इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की अपील की।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल