हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या – 39/2025, दिनांक 04/04/2025 के अभियुक्त कैलाश साहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कैलाश साहा, जिनके पिता स्वर्गीय श्याम चन्द्र साहा हैं और जो ग्राम हाथकाठी छिट्का पाड़ा, थाना हिरणपुर, जिला पाकुड़ के निवासी हैं, को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के पश्चात उन्हें मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया है।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता, 2023 (B.N.S.S.) की धारा 115(2), 126(2), 118(2), 85, 352 एवं 351(3) के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त कैलाश साहा को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की आगे की जांच अभी जारी है।
