बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दिया गया बागवानी के क्रियान्वयन से सम्बन्धित प्रशिक्ष

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा। मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सफल क्रियान्वयन हेतु पलाश (जे0एस0एल0पी0एस0) द्वारा चयनित बागवानी सखी का प्रखण्ड के सभागार भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार ने की। विदित हो कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड को बिरसा हरित ग्राम योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दो सौ दस एकड़ का लक्ष्य दिया गया है।

सर्वप्रथम बीडीओ संजय कुमार ने बागवानी सखी से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें टैग किये गए बागवानी योजनाओं की कार्य की प्रगति पर चर्चा की। तत्पश्चात बागवानी योजना में पौधारोपण से पूर्व किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। वही बीपीओ मानिक दास ने बागवानी योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दिए। साथ ही बताये कि फलदार पौधों के लिए तीन फीट लंबाई, तीन फीट चौड़ाई एवं तीन फीट गहरा आकार का गड्ढा, एक एकड़ में 112 किया जाना है।एक गड्ढा से दूसरे गड्ढे की दूरी 5 मीटर रहेगी।दो गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जायेगी।

इसी तरह इमारती पौधों के लिए लंबाई, चौड़ाई एवं गहराई क्रमश: दो-दो फीट की रहेगी। जो एक एकड़ में 80 किया जाना है। इमारती पौधा के लिए 7 गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जाएगी। गड्ढा खुदाई के बाद जिंदा घेराबंदी (लाइभ फेंसिंग) एवं सी पी टी ( पशु रोधक खाई) करने की जानकारी भी दी गयी।आम बागवानी योजना मे भिन्न-भिन्न प्रकार के आम एवं मिश्रित फलदार बागवानी में आम, अमरुद, कटहल, नींबू, शरीफा, जामून आदि फल होता है।

जे0एस0एल0पी0एस0 के एफ टी सी श्रीमति सेलेस्टीना मुर्मू ने सभी बागवानी सखी को अपने आवंटित पंचायत में पाँच एकड़ बागवानी कार्य का देख – रेख एवं लेखा जोखा संधारण के लिए जानकारी दी गई। बागवानी सखी के द्वारा किए गए कार्य की मजदूरी भुगतान बागवानी सखी एप्प के माध्यम से जे0एस0एल0पी0एस0 के द्वारा कार्य के अनुरुप किया जायगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जे0एस0एल0पी0एस0 के एफ टी सी सेलेस्टीना मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के सी दास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री कमल पहाड़िया,सी एफ पी कर्मी प्रिंस कुमार सहित एस एच जी के दीदी मौजूद थे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की