सारण, 30 मार्च 2025: मढ़ौरा प्रखंड के शिवगंज चौक के पास रविवार को शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया। इस घटना में लाखों रुपये की लकड़ी और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और तेजी से खेतों तक फैल गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोगों के बुझाने के प्रयास नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड के पहुँचने में हुई देरी से नुकसान और बढ़ गया। प्रभावित किसानों ने बताया कि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई, जिससे वे आर्थिक तंगी में आ गए हैं।
अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना शुरू कर दिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही, बिजली व्यवस्था की जाँच और सुरक्षा उपायों पर जोर देने की बात कही गई है। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में बिजली सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
