सिकटी । अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि चेहरा और महागठबंधन से टिकट के प्रबल दावेदार ई. मनोज झा ने अपने निज निवास सोहागमारो फर्म हाउस पर श्रमवीरों को ससम्मान आमंत्रित कर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में दर्जनों मजदूर साथियों को अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके तप, परिश्रम और समर्पण को नमन किया गया।
ई. मनोज झा ने कहा–
“आप हैं तो हम हैं। मज़दूर सिर्फ श्रमिक नहीं, समाज की असली शक्ति हैं। मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।”
इस अवसर पर कई स्थानीय मजदूर साथी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
परमानंद मंडल, झमेली हरिजन, बुचय सदा, मोहम्मद सफीक आलम, बेचन मंडल, मोहम्मद मियां मेंहदी चाचा, मुकेश कुमार, सुनील मंडल, हरिलाल मंडल, उदयानंद हरिजन, झब्बू लाल मंडल, अनिरुद्ध कुमार, खबरी लाल चाचा, नीरज मंडल, उमेश पासवान, सत्तन पासवान, महेश पासवान, देव कुमार मंडल, फूलकुमार मंडल, अनमोल मंडल, उमेश मंडल, चंदन मंडल, शिवानंद मंडल, बबलू कुमार, संतोष मंडल, विद्यानंद राम, मनोज राम, गयानंद राम आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में आपसी संवाद, स्नेह और सामाजिक जुड़ाव की भावना देखने को मिली। सभी मजदूर साथियों ने एक स्वर में कहा कि ई. मनोज झा जैसे जनसेवक का साथ पाकर हमें गर्व है।
ई. मनोज झा का यह आयोजन केवल एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उस बदलते राजनीतिक विमर्श का संकेत है जिसमें आमजन, श्रमिक और समाज का अंतिम व्यक्ति केंद्र में है।
