बरहरवा। प्राइवेट स्कूल आज़ाद चौक में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल परिवार ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम का बुके देकर स्वागत किया।
तनवीर आलम ने कहा कि आज शिक्षा के साथ संस्कार का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों को जीवन में सफलता मिलती है।उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों को संस्कारित बनाने में विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहने का आह्वान किया। तनवीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया ।इस कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, युवराज सिंह,दिलदार आलम ,रबीउल इस्लाम ,नेहाल अख्तर सहित अन्य मौजूद रहे।
