दुबई : भारत के आगे एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने सरेआम सरेंडर कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. भारी बवाल और भारत में बॉयकॉट की मांग के बीच खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सवा साल के अंदर लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का ये मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बॉलिंग का फैसला किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के पिछले 3-4 टी20 मुकाबलों का इतिहास यही रहा था कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को शिकस्त ही मिली थी. मगर इसके बावजूद भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने ये फैसला लिया और ये उनके लिए घातक साबित हुआ. कुलदीप समेत भारतीय गेंदबाजों का कहर भारतीय टीम के लिए पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने साइम अयूब को आउट कर दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर अगले ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने भी मोहम्मद हैरिस का विकेट हासिल कर लिया और इस तरह शुरुआती 8 गेंदों में ही पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए. इसके बाद साहिबजादा फरहान (40) और फखर जमां (17) ने थोड़ी कोशिश की लेकिन कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन ने अपना जाल बिछा दिया, जिसमें बारी-बारी से पाकिस्तानी बल्लेबाज फंसते चले गए. सिर्फ 97 रन पर 8 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान के लिए आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ 16 गेंदों में 33 रन बनाए और टीम को 127 रन तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए कुलदीप ने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर ने भी 18 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए. अभिषेक- सूर्या की विस्फोटक पारियां इसके बाद बारी भारतीय टीम की थी और अभिषेक शर्मा ने शाहीन की पहली ही गेंद पर चौका जमा दिया, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का भी ठोक दिया. इसके बाद अगले ओवर में शुभमन गिल (10) ने लगातार 2 चौके जमाए लेकिन साइम अयूब ने उन्हें आउट कर दिया. अभिषेक (31 रन, 13 गेंद) ने फिर अगले ओवर में भी शाहीन पर चौका और छक्का जमाया. मगर उन्हें भी चौथे ओवर में अयूब ने पवेलियन लौटा दिया.मगर उन्होंने तेज शुरुआत दिला दी थी, जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तसल्ली से टीम को जीत के करीब पहुंचाया. 97 के स्कोर पर अयूब ने ही तिलक को भी बोल्ड किया लेकिन पाकिस्तान के लिए काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद तो कप्तान सूर्या और शिवम दुबे ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. 16वें ओवर में सूर्या ने एक बेहतरीन छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया और 47 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में अपनी जगह भी पक्की कर ली.
