भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने विचार-गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचार ‘शिक्षा सामाजिक और आर्थिक विकास की कुंजी है’ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए संचालित प्रशिक्षण केंद्रों और छात्र मार्गदर्शन केंद्रों की जानकारी दी, जिनसे बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय मंडल, अजय राय, रिंटू चंद्रवंशी, शिशुपाल भारती, संजीव चंद्रवंशी, सकलदेव मंडल, अनुज कुमार सिंह, नंदन राय, कल्याणी शाह, शाबान खान, दीपक कुमार, रवीश रवि, सीपू मंडल, ओमप्रकाश भ्रमर, संजीत राय, रोजी रानी, बृजेश सिंह, ललन कुशवाहा, शिव शंकर शर्मा, मृत्युंजय कुशवाहा, सोनू कुमार द्वारकाधीश, मोहम्मद मोहसिन, सुनील कुमार और योगेंद्र मंडल शामिल थे।
