JJMP से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे उग्रवादी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के हरकट्ठा जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ चलाये गये पुलिस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों की जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी. उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठन के शीर्ष नेता रविंद्र यादव, सचिन, विशाल, कालेश्वर खेरवार और शिवजी अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल, क्यूएटी, सैट-75 और स्थानीय थाना प्रभारी सहित विशेष टीम का गठन किया गया.26 जून को जब अभियान दल हरकट्ठा जंगल की ओर बढ़ा, तो पता चला कि उग्रवादी वहां से निकल चुके हैं. टीम जब लातेहार जिले के केदलीटोली गांव पहुंची, तो दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली. अभियान दल जैसे ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ा, उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.मौके पर सघन तलाशी के दौरान पुलिस को एक एसएलआर मैगजीन, 7.62 मिमी के 51 जिंदा कारतूस, इंसास और एके-47 के खाली खोखे, एंड्रॉयड मोबाइल (5), वॉकी-टॉकी, पावर बैंक, नकद ₹3100, डायरी, नक्सल पर्चे और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद हुईं. सभी वस्तुओं को विधिवत जब्त करते हुए पेशरार थाना में कांड संख्या 04/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध मे पेशरार थाना कांड संख्या- 04/25 दिनांक-27-6-2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल