बरहरवा। शनिवार को कोलकाता पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मैलेन्द्र देवशंकर व मालदा मंडल डीआरएम मनीष गुप्ता बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुँचे ,जहाँ रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया,इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता व समाजसेवी शक्तिनाथ अमन व झामुमो कार्यकर्ताओ ने पाँच सूत्री मांग पत्र रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा,जिसमें स्थानीय जनसमस्याओं से अगवत कराते हुए मांग विभिन्न माँगे की गई है।
बंद पूर्वी बरहरवा रेलवे फाटक से हो रही घोर परेशानियों से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करना-झारखंड की राजधानी राँची जाने-आने के लिए एक मात्र ट्रैन है,फलतः यहाँ से और एक नई ट्रेन चलवाने की सख्त प्रयोजन है,हमारी इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाई की कृपा की जाय।बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर में बाहर की ओर पुरुष व महिला शौचालय का निर्माण कराया जाए।
बरहरवा रेलवे स्टेशन के समीपस्थ ग्रामवासियों के लिए पुल संख्या 273 के भीतर से रास्ता तैयार करना। बरहरवा हिल साइडिंग झाल दिघी के पास पैदल पुल तथा मजदूर सेडकार निर्माण करना।फोटो n 8
