रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की 14वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभागों को पत्र भेजकर अति शीघ्र रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.विभागों से कहा गया है कि वे अपने-अपने स्तर से लंबित रिक्तियों की समीक्षा कर जल्द से जल्द रिक्त पदों का ब्यौरा कार्मिक विभाग को भेजें, ताकि समय पर अधियाचन तैयार कर जेपीएससी को भेजा जा सके. जब सभी विभागों से रिक्तियों का विवरण प्राप्त हो जाएगा, उसके बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग इन रिक्तियों की गणना कर जेपीएससी को अधियाचना भेजेगा. अधियाचना में राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वित्त सेवा, राज्य सूचना सेवा आदि सेवाओं की स्पष्ट पदसंख्या और श्रेणीवार जानकारी शामिल होती है. इसके आधार पर जेपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरण होते हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 14वीं जेपीएससी परीक्षा में रिक्तियों की संख्या कम हो सकती है. अनुमान है कि इस बार लगभग 200 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि यह संख्या अंतिम अधियाचना के बाद ही स्पष्ट होगी.
