लिट्टीपाड़ा: बड़ा सरसा गांव में मंगलवार को नव निर्मित शिव पार्वती मंदिर के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर कलश स्थापना का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर बड़ा सरसा और आसपास के क्षेत्रों से हजारों कुमारी कन्याओं और माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, कन्याओं और माताओं ने करला नदी से पवित्र जल भरकर कलशों को सजाया और फिर उन्हें शोभायात्रा के रूप में मंदिर प्रांगण तक ले गईं। मंदिर परिसर में बनारस और स्थानीय क्षेत्रों के पांच प्रतिष्ठित पुरोहितों ने मिलकर वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ कलश स्थापित किए।
इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के आदिवासी साफा होड़ समुदाय के लोगों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, जो सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक रहा। कलश स्थापना के पश्चात, उपस्थित सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी भक्तों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिससे बड़ा सरसा और आसपास के गांवों में भक्तिमय वातावरण छा गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए विश्वनाथ साहा ने बताया कि गांव में नवनिर्मित शिव पार्वती मंदिर में 30 अप्रैल को भगवान शिव और पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद, एक से सात मई तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर साहा, उपेंद्र साहा, राजन साहा, रामदेव यादव, राजेश मंडल, कृष्णा साहा, राजन केवट, राम कृपाल तुरी समेत गांव के सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।
