भागलपुर : खुशहाल भारत सामाजिक संगठन द्वारा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नाथनगर स्थित बिशनपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके पश्चात, संगठन द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, कलम और मिठाई का वितरण किया गया।
खुशहाल भारत के अध्यक्ष डॉ. रोहित मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को जो शक्ति प्रदान की है, उसी के बल पर आज हिंदुस्तान प्रगति कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशहाल भारत के राकेश कुमार ने की, जबकि संचालन बिशनपुर निवासी और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सिकंदर कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में बिहार ग्रामीण बैंक के राकेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र के मृत्युंजय राय, मुकेश कुमार, गौतम कुमार ऋषि, आशीष नेहरा, डॉली कुमारी, निरंजन कुमार, सौरभ कुमार, राजकुमार शर्मा, साजन कुमार पंडित, मंगल पंडित, मुकेश दास, रेणु कुमारी, रेखा देवी, अनीता देवी, रूपी कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी, और स्वीटी कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
