भागलपुर.: नीतीश – भाजपा शासन में बढ़ते हिंसा-अपराध और सांप्रदायिक ध्रवीकरण के सवाल पर भाकपा-माले के भागलपुर जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर व पूर्वांचल प्रभारी विजय कुमार भी शामिल हुए। बैठक में सांगठनिक सुदृढ़ता पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि ऐसा लगता है कि बिहार में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ एक युद्ध सा छेड़ दिया गया है। यौन हिंसा, बलात्कार और सामंती उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनाएं बेहद भयावह हैं। खासकर, दलित-अतिपिछड़ी और कमजोर समुदाय की नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज की सवर्ण सामंती ताकतें इन पर हमले कर रही हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अतिपिछड़ों और दलितों की दुहाई देने वाले नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ये घटनाएं साबित करती हैं कि भाजपा और जदयू के लोग दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों और महिलाओं के खिलाफ किस कदर घृणा से भरे हुए हैं। भाकपा-माले इस प्रकार के हमले को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
पोलित ब्यूरो सदस्य अमर ने वक्फ संशोधन कानून को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला है। केंद्र की मोदी सरकार लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है। विनाशकारी भाजपा शासन में संविधान और लोकतंत खतरे में है। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संविधान की जगह भाजपा देश पर मनुस्मृति थोपने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। अमेरिकी साम्राज्य के आगे घुटने टेक कर पीएम ने देश को शर्मसार किया है। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सवालों से ध्यान भटकने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की घृणास्पद चालें चल रही है। हमें जनसंघर्ष तेज कर उसके हर घृणित चालों को नाकाम करना होगा। संविधान बचाने की लड़ाई को मजबूत करना हमारा प्राथमिक कार्यभार है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि गरीब मजदूर – किसानों और महिलाओं सहित दलित, पिछड़े व अन्य वंचित समुदायों पर बढ़ते हमले के खिलाफ संघर्ष तेज करने पर जोर देते हुए 22 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस से सांगठनिक सुदृढ़ीकरण का अभियान चलाया जाएगा जून माह के अंत तक जनअभियान चलाते हुए लोकल, प्रखंड व जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बैठक ने तय किया कि 14 अप्रैल को पूरे जिला में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाते हुए संविधान,आजादी, न्याय व सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की जाएगी। राज्यव्यापी आह्वान पर 15 अप्रैल को महिलाओं पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ एवं काजल, कोमल व स्नेहा के न्याय के लिए माले व ऐपवा द्वारा जिला मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। 22 अप्रैल को पूरे जिला में पार्टी स्थापना दिवस पर संकल्प सभा आयोजित किया जाएगा और एक सप्ताह तक सदस्यता भर्ती व ब्रांच पुनर्गठन का अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य मुकेश मुक्त, महेश प्रसाद यादव, पुरुषोत्तम दास, गौरीशंकर राय, रेणु देवी, रणधीर यादव, संथाल मंडल, सिकंदर तांती, आशुतोष यादव, सुशील कुमार भारती व सत्यनारायण यादव आदि शामिल हुए।
