बरहरवा । बरहरवा थाना क्षेत्र के नया टोला गाँव के एक बंद घर मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर लाखो की चोरी का घटना कों अंजाम दिया गया हैं. घटना 8 से 10 अप्रैल के बीच की हैं. पीड़ित नया टोला गाँव निवासी नीला कुमारी पति सुरेन्द्र भारती ने बताया की वें लोग सभी परिवार के सदस्य दिनांक 8 अप्रैल को अपने बड़े बेटे मनोज भारती के यहां बोंसी चली गई थी. बताया की 10 अप्रैल को सुबह मेरे पड़ोसी द्वारा फोन पर पता चला कि रात में मेरे घर पर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया. जिसका पूरा रिकॉडिंग पड़ोसी राजकुमार भगत (नील कमल शो रूम) के सीसी टी० वी० फुटेज में रिकॉर्ड हो चुका है.
पीड़ित महिला ने बताया की घर से एक सोने का चैन 2 भरी का, सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का मनदीका, सोने का दो जोड़ा सोने का चूड़ी, कासा का बर्तन, 15 पीस कीमती साड़ी एवं 22 हजार रूपये नगढ़ की राशि उसके अलावा भी घर की छोटी मोटी सामान की चोरी हुई है। घटना की सुचना मिलने पर बरहरवा थाना पुलिस ने घर जाकर मामले की जानकारी ली. समाचार लिखें जाने तक पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी थी.
