साहिबगंज। विभागीय निदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस- 2024 सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 तक विस्तारित किया गया है।उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रखंड स्तर पर आईईसी, के माध्यम से आवास प्लस- 2024 सर्वेक्षण के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाए ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके।
