रोसड़ा । यूआर कॉलेज, रोसड़ा में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय के एक वर्ष के उल्लेखनीय और परिवर्तनकारी कार्यकाल को पूरे कॉलेज परिवार और समाज के सम्मान के साथ मनाया गया। केक कटिंग समारोह से लेकर पर्यावरणीय जागरूकता को समर्पित लीची पौधारोपण तक—हर पहल ने इस अवसर को एक “लीडरशिप सेलिब्रेशन डे” में बदल दिया।
बदलाव की बुनियाद: ‘डिजिटल विज़न से डेवलपमेंट’
कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त अभियंता एवं समाजसेवी ई. फुलेंद्र कुमार सिंह के उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक साल की एनिवर्सरी नहीं, बल्कि नेतृत्व की परिभाषा को पुनः गढ़ने की मिसाल है। ऐसा परिवर्तन किसी विजनरी, टेक्नोक्रेटिक और समर्पित लीडर के बिना संभव नहीं होता।”
शिक्षाविद् मनोज कुमार ने कहा, “इस एक साल में कॉलेज की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का कॉलेज पर भरोसा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है।”
कैंपस ट्रांसफॉर्मेशन: एक साल, अनेक उपलब्धियाँ
डॉ. राय ने बताया कि उनके कार्यकाल में निम्नलिखित कार्य पूरी पारदर्शिता और टीम भावना के साथ पूरे किए गए:
- प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार व डिजिटल ऑफिस
- ऑटोमेटेड लाइब्रेरी सिस्टम और ई-रजिस्ट्रेशन
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल व सभागार का नवीनीकरण
- आईक्यूएसी सेल का गठन और कार्यान्वयन
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर स्थापना
- परिसर सौंदर्यीकरण और वाई-फाई ज़ोन
- सभी प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य पूर्णतः ऑनलाइन
“दायित्व केवल पद नहीं, बल्कि एक मिशन होता है। परिवर्तन के लिए प्रतिबद्धता और नियोजित कार्यशैली जरूरी होती है,” डॉ. राय ने कहा।
ग्रीन कैंपस विज़न: लीची पौधारोपण से पर्यावरण को संदेश
कार्यक्रम की खास बात रही — पांच फलदार शाही लीची पौधों का पौधरोपण, जिसे डॉ. राय और ‘ऑक्सीजन मैन’ राजेश कुमार सुमन ने मिलकर कॉलेज परिसर में किया। यह पहल विश्व पृथ्वी दिवस को समर्पित रही।
डॉ. राय ने घोषणा की कि कॉलेज के बॉटनिकल गार्डन की देखरेख की जिम्मेदारी अब राजेश कुमार सुमन को दी गई है, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
टीम स्पिरिट: शिक्षकों और कर्मचारियों का मिला साथ
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। डॉ. विनय कुमार, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर सहित कई कर्मियों ने डॉ. राय को बधाई देते हुए “एक साल, एक बदलाव” का प्रतीक बताया।
यूआर कॉलेज बना ‘मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’
डॉ. राय के नेतृत्व में यूआर कॉलेज केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं रहा, बल्कि एक विजनरी कैम्पस, ग्रीन इनिशिएटिव सेंटर और डिजिटल एक्सीलेंस की मिसाल बनकर उभरा है। यह वर्षगांठ रोसड़ा के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।
